न्यूज़ वाणी इटावा पुलिस द्वारा अवैध रूप से चल रहे जुआ(सट्टा) घर का भांडाफोड कर कुल 07 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।
कब्जे से ताश के पत्ते, 1,72,560/- रूपये व 03 कार की गयी बरामद अनुमानित कीमत 30,00,000/- रुपये।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण मे थाना बकेवर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
जनपद मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियो पर रोकथाम एवं जुआ/सट्टा पर अंकुश लगाने हेत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम मे दिनांक 25/26.09.2023 की रात्रि को थाना बकेवर पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील थी इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुई कि सुनवरसा पुल के पास भट्टे के पीछे कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये बकेवर पुलिस द्वारा सुनवरसा पुल के पास भट्टे के पीछे जुआ/सट्टा खेल रहे कुल 07 अभियुक्तों को 1,72,560/- रूपये व अन्य सामाग्री सहित दिनांक 25.09.2023 को समय 23.30 बजे गिरफ्तार किया गया ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना बकेवर पर मु0अ0स0 372/2023 धारा 13 G ACT पंजीकृत किया गया तथा बरामद कारों को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के सीज किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम 1. सत्यम पुत्र अनिल कुमार निवासी हनुमंतपुरा थाना सहसों जनपद इटावा उम्र 26 वर्ष 2. प्रवीण कुमार उर्फ मोनू पुत्र राजेंद्र बाबू निवासी शेखूपुर जखोली थाना इकदिल जनपद इटावा उम्र 33 वर्ष 3. संदीप कुमार पुत्र बाबू सिंह निवासी चकरनगर थाना चकरनगर जनपद इटावा उम्र 28 वर्ष 4. विजय करन पुत्र राम अवतार निवासी बल्लमपुरा थाना बकेवर जनपद इटावा उम्र 45 वर्ष। 5. प्रमोद कुमार पुत्र सोनपाल सिंह निवासी बल्लमपुरा थाना बकेवर जनपद इटावा उम्र 41 वर्ष 6. यागवेंद्र सिंह उर्फ सीपू चौहान पुत्र अरविंद कुमार निवासी सराय नरोत्तम थाना बकेवर जनपद इटावा उम्र 34 वर्ष 7. कुलदीप पुत्र तुलसीराम दीक्षित निवासी म0न0 332 तिलक नगर थाना कोतवाली जनपद औरैया उम्र 47 वर्ष
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0स0 372/2023 धारा 13 G ACT थाना बकेवर जनपद इटावा
पुलिस टीम में उ0नि0 अमित कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष बकेवर, उ0नि0 कपिल चौधरी ,उ0नि0 अलख निरंजन, उ0नि0 अजय कुमार, हे0का0 कुलदीप सिंह , का0 रोहित तोमर , का0 नरेन्द्र कुमार ,का0 मोहित गौतम , का0 कृष्णवीर , का0 अकिंत चौधरी , का0 मुनेश कुमार ।