ओम जन सेवा संस्थान एवं अमृता नेत्र चिकित्सा केंद्र द्वारा एक दिवसीय निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया
कानपुर ओम जन सेवा संस्थान के तत्वाधान में आज ओम पुरवा इमली के पेड़ के पास निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया इसमें शहर के जाने-माने नेत्र सर्जन डॉक्टर शरद बाजपेई उपस्थित रहे और उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमारे शरीर में नेत्र सबसे महत्वपूर्ण अंग है हमें समय-समय पर अपने नेत्र की जांच जरूर करानी चाहिए संस्था की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने नेत्र शिविर लगवा कर एक सराहनीय प्रयास किया क्योंकि गरीब व्यक्ति अपने नेत्र के लिए लापरवाह होता है या तो वह आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होता है वह जल्दी डॉक्टर के पास नहीं जाना चाहता है इसको ध्यान में रखते हुए मोतियाबिंद व दूर दृष्टि की समस्या सबसे ज्यादा होती है अगर समय से इलाज कर ले तो नेत्र को गंभीर रोगों से बचाया जा सकता है शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने बताया कि आंखें बहुत अमूल्य होती हैं हमें सही समय पर इलाज करना चाहिए हमारी संस्था लगातार कई वर्षों से गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करती आ रही है आज ओम पुरवा में गणेश महोत्सव के पंडाल में नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया इस शिविर में मरीजो ने अपने आंखों की जांच करने के बाद सलाह लेते हुए देखे गए गरीबों के निशुल्क आंखों का ऑपरेशन कराया जाएगा इस अवसर पर पार्षद जितेंद्र चौरसिया ने कहा कि नेत्र शिविर में आज 150 लोगों ने जांच कराई है हमें बहुत खुशी महसूस हो रही है कि हमारी बहन सीमा अग्रहरि लगातार समाज के हित के लिए कार्य कर रही हैं इस समारोह में प्रमुख रूप से डॉक्टर शरद बाजपेई संस्था की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) क्षेत्रीय पार्षद जितेंद्र चौरसिया, विपिन कुमार ,सुशील,संदीप सक्सेना, अभिषेक पांडे ,डॉक्टर संजू आर्य ,आयुष मिश्रा ,मयंक ,पंकज ,प्रकाश, निर्मला चौहान ,लकी चौहान, बाबूराम ,अरुण राजपूत ,दौलत राम ,राज चौधरी ,राहुल बाबा इत्यादि तमाम मौजूद रहे