जिलाधिकारी के आदेश हवाहवाई,गौशाला वीरान

 

न्यूज़ वाणी

संवाददाता ओमप्रकाश गौतम

अतर्रा/बांदा | पूरा मामला बिसंडा ब्लॉक के ग्राम पंचायत चंद्रयाल का है जहां पर बनी अस्थाई गौ शाला में डीएम साहब के आदेश को अनदेखा करते हुए ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा गौ वंश के नाम से निकाले गए पैसे का कर लिया जाता है बटवारा जिसकी सुचना समाज सेवक अमन गुप्ता द्वारा मुझे मिलते ही मैंने तत्काल प्रभाव से बजरंग सेवादल संघठन की महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जी को टीम सहित भेजा जहां ग्राम प्रधान द्वारा खुद ही बताया जा रहा है कि गौ शाला में 115 गौ वंश है और दिन में छोड़ दिया जाता है और रात में बांध दिया जाता है ये बात बताई गई
जिसकी सुचना मुझे पुनः महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ने दिया जिसके बाद मैंने तुरंत ग्राम प्रधान व सचिव से फोन लगाकर बात की तो बताया जा रहा है कि सरकार जितना पैसा देती है उतना करते हैं |
लेकिन अगर गौ वंश को किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं है तो आखिर करते क्या हैं ?
डीएम महोदय बांदा से निवेदन है कि ऐसे भ्रष्ट प्रधान और सचिव पर तत्काल प्रभाव से न्यायिक जांच कर कार्रवाई करने की कृपा करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.