फतेहपुर। शहर के चैक स्थित जय हनुमान मंदिर प्रबंध समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष जगन्नाथ प्रसाद एवं सचिव पप्पन रस्तोगी के नेतृत्व में बुढ़वा मंगल के उपलक्ष्य में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान हनुमान जी के मंदिर में आरती की गई और हनुमान जी को भोग लगाया गया। इसके बाद विशाल भंडारे में बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। वहीं प्रबंधक कालका प्रसाद ने बताया की हनुमान मंदिर को बुढ़वा मंगल के उपलक्ष्य में करीने से सजाया गया है और लोग आकर के हनुमान जी के दर्शन कर रहे हैं और प्रसाद भी ग्रहण कर रहे हैं। वहीं सचिव पप्पन रस्तोगी ने कहा की भंडारे में कोई भी भक्त भूखा नहीं लौटेगा। बड़ी मात्रा में भंडारे में प्रसाद बनवाया गया है और सभी लोग देर रात्रि तक प्रसाद ग्रहण करते रहे। इस अवसर पर राजू पुरवार, शिवाकांत चैरसिया, मोहित सोनी, अमित यादव, सतीश गुप्ता, सूरज जोशी, कुलदीप गांधी, अमरनाथ, राकेश सोनी, राजेश गुप्ता, योगेश रस्तोगी, सत्य भगवान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।