बूथसशक्तीकरण अभियान के प्रथम दिन मंडल बैठक में पहुंचे प्रवासी

-26 सितंबर से 02 अक्टूबर के तक चलेगा अभियान
-23 मंडलों में 12 वरिष्ठ नेताओं को अभियान में प्रवासी की पार्टी ने दी जिम्मेदारी

फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा बूथों को सशक्त बनाने को लेकर अभियान की शुरुआत आज सभी मंडलों में बैठकों के साथ हुई। बैठक में अतिथि के रूप में उपस्थित प्रवासियों द्वारा मंडल अध्यक्ष,मडल पदाधिकारियों के साथ ही शक्ति केंद्र संयोजकों को विस्तृत चर्चा कर दिशानिर्देश दिए गए, गौरतलब हो कि पार्टी द्वारा वरिष्ठ नेताओं को बूथों को सशक्त बनाने के नवीन दायित्व प्रवासी के रूप में सौंप गया है, जो पार्टी के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए संगठन के मंशानुरूप बूथों को सशक्त बनाने में मददगार साबित होंगे। आज बैठक के क्रम में जहानाबाद और अमौली की बैठक पुष्पराज पटेल, देवमई व खजुहा की बैठक बैजनाथ वर्मा द्वारा ली गई, वहीं बिंदकी नगर व मंलवा की बैठक में दिनेश बाजपेई, जोनिहा, तेलियानी की बैठक आशीष मिश्रा,नगर उत्तरी,नगर दक्षिणी की बैठक चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा ली गई, इसी तरह, हंसवा, भिटौरा, की बैठकें सम्पन्न हुई। बहुआ गाजीपुर में ज्ञानेंद्र सचान, हुसेनगंज छिवलहा में संतोष सिंह, खागा, विजयीपुर में अन्नू श्रीवास्तव व खखरेडू, धाता में दुर्गा शंकर गुप्ता प्रवासी के रूप में उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.