हमीरपुर। शहर के बस स्टैंड पर पिछले तीन दिनों से पानी की मोटर खराब है। ऐसे में परिसर में कार्यरत कर्मचारी और रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों को गर्मी में पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मुख्यालय स्थित रोडवेज परिसर में लगी पानी सप्लाई की मोटर पिछले तीन दिनों से खराब होने के कारण इस समय पेयजल संकट से लोग परेशान हैं। साथ ही बस स्टैंड पर हैंडपंप तक नहीं है। मोटर खराब होने से परिवहन निगम की गंदी बसों में लोगों को बिना सफाई सफर करना पड़ रहा है। इसके अलावा वहां लगा आरओ वाटर एटीएम में पानी की सप्लाई न होने से यात्रियों को दुकानों से महंगी पानी की बोतल खरीद कर पीना पड़ रहा है। वहीं रोडवेज कर्मचारी पीने के पानी के लिए कलेक्ट्रेट में लगे वाटर कूलर से पानी पीने को मजबूर है। गर्मी के मौसम में पानी की सबसे अधिक जरूरत पड़ती है। लेकिन उन्हें यही ही नसीब नहीं हो रहा है। कैंटीन संचालक नूर मोहम्मद ने बताया कि बीते तीन दिनों से मेन मोटर खराब होने के कारण पानी की सप्लाई बंद है। परिसर में यात्रियों की सुविधा के लिए आरओ वाटर एटीएम लगा है। लेकिन मोटर खराब हो जाने से तीन दिनों से वाटर एटीएम से भी पीने का पानी नहीं निकल पा रहा है। परिचालक बद्री, सुनील आदि ने बताया कि मोटर खराब होने से पानी के लिए कलेक्ट्रेट में लगे वाटर कूलर से पानी भरकर पीना पड़ रहा है। एआरएम आरके जैन ने बताया कि मामला संज्ञान में है मोटर वारंटी में थी, जिस कारण समय लग गया। फिलहाल नई मोटर आ चुकी है। बुधवार से पानी की सप्लाई चालू कर दी जाएगी।