मौदहा हमीरपुर।बुण्देलखण्ड का प्रसिद्ध कंश मेला मंगलवार से शुरू हो गया क्षेत्र में कस्बे सहित तीन स्थानों पर अलग अलग तिथियों में लगने वाले कंशवध मेले में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
कोतवाली क्षेत्र के बड़ी आबादी वाले गांव अरतरा में मंगलवार को धूमधाम से कंशवध मेले का आयोजन किया गया जिसमें गांव के रामजानकी मंदिर से झांकियां निकाली गई और कबीरी भजनों का आयोजन किया गया।बताते चलें कि भाद्रपद की द्वादशी के दिन अरतरा गांव में कंशवध मेला मनाने की परम्परा है जिसके चलते मेले में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली।इसके बाद रीवन और फिर मौदहा में कंशवध मेले का आयोजन किया जाएगा।