रिंकू श्रीवास्तव जिला संवाददाता
गोण्डा में विश्वविद्यालय की मांग को लेकर आज अवध केसरी सेना के धरने का 13वां दिन है आज सुबह से कई सामाजिक संगठन छात्र-छात्राएं व विभिन्न क्षेत्र से जुड़े हुए लोग गोंडा के गांधी पार्क में पहुंचकर अवध केसरी सेना के धरने का समर्थन किया अवध केसरी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह का आज अनशन का दूसरा दिन है करीब 31 घंटे का अधिकाश समय हो चुका है लेकिन अभी पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई भी जिम्मेदार अधिकारी यहां पर नहीं मौजूद हुआ राष्ट्रीय अध्यक्ष की तबीयत में भारी गिरावट आई है लेकिन जिलाधिकारी गोण्डा की तरफ से कोई भी डॉक्टर की टीम का गठन नहीं किया गया है सारे गोंडा वासी में भारी रोष है पुलिस प्रशासन भी भाजपा के एजेंट के रूप में कार्य कर रहा है आखिर जनता की मांग को लेकर अवध केसरी सेना गांधी पार्क में धरने पर बैठी अगर पुलिस प्रशासन का यही रवैया रहा तो जनता को रोड पर फिर उतरने से कोई रोक नहीं जा सकता है l गुड्डू मिश्रा, प्रमोद यादव , गणेश सिंह, अमित मिश्रा, नील ठाकुर, राघवेंद्र प्रताप सिंह, संतोष सिंह ,राकेश उपाध्याय, रेखा सिंह, नीरज तिवारी, कुंवर मयंक मणि श्रीवास्तव, केडी सिंह फौजी, अशोक चौहान ,सुनील सिंह, राकेश सिंह, एडवोकेट अंकित सिंह, मोतीगंज, अज्जू पांडे, राहुल सिंह, एडवोकेट डॉक्टर शैलेंद्र नाथ मिश्रा , प्रवक्ता हिंदी एलबीएस पीजी कॉलेज पंकज शुक्ला, धर्मेंद्र सिंह बनगांव आदि मौजूद रहे ।