शांतिपूर्ण ढंग से मनाये बारावफात व नवरा़ित्र का त्यौहार: एसपी

खागा, फतेहपुर। खागा कोतवाली परिसर में बारावफात व नवरात्रि के त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ला ने खागा नगरीय क्षेत्र से संबंधित समस्याओं के बारे में बताया, यादव महासभा के जिलाध्यक्ष चैधरी राजेश यादव ने भी नौबस्ता बाईपास चैराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात कही, इसी प्रकार बुदवन प्रधान ने भी सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात कही और खागा नगर की जनता ने एक-एक करके अपनी समस्याओं के बारे में पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिन बिंदुओं पर चर्चा की गई है उस जगह पर प्रयास कर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे और कहा की माता-पिता अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा अच्छे संस्कार दें जिससे कि अच्छे संस्कार के माध्यम से आने वाले समय में अपराध को रोका जा सकता है, पुलिस क्षेत्र अधिकारी प्रगति यादव ने कहा कि जनता के सहयोग से पुलिस हमेशा हर कार्य पर सफल रहती है, और कहा कि किसी को किसी प्रकार की कोई समस्या होती है या कोई ऐसी जानकारी मिलती है तो तत्काल मुझे सूचना करें जिससे की मौके पर पहुंच कर उसका निस्तारण किया जा सके। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक उदयशंकर सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रगति यादव, खागा कोतवाली प्रभारी तेज बहादुर सिंह, अपराध निरीक्षक दिनेश कुमार मिश्रा, एसआई विवेक यादव, एसआई उत्कर्ष मिश्रा, जिला अध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ला ,चैधरी राजेश यादव , चैकी इंचार्ज दिनेश कुमार शुक्ला, प्रधान कुवंर बहादुर सिंह, माया शिवहरे, पप्पू विश्वकर्मा, कमलेश बाजपेई, राजेश सोनी, धर्मेंद्र सिंह भदौरिया सहित सभी व्यापारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.