किसानों के लिए चलाया गया बी पैक्स सदस्यता अभियान

 

न्यूज़ वाणी

न्यूज़ वाणी ब्यूरो

 

मिर्ज़ापुर। साधन सहकारी समिति बी पैक्स महासदस्यता अभियान के मद्देनजर डा.जगदीश सिंह पटेल चेयरमैन डीसीबी मिर्ज़ापुर की तरफ से बुधवार को राजगढ़ क्षेत्र के नदिहार ग्राम पंचायत पर बैठक की। चेयरमैन जगदीश पटेल ने कहा कि भारत सरकार में पृथक सहकारिता मंत्रालय के गठन के उपरांत बी पैक्स को बहुआयामी एवं बहुउद्देशीय बनाये जाने के लिए अनेक योजनाएं लाई जा रही हैं। जिससे प्रदेश की ग्रामीण जनता को स्थानीय स्तर पर सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक साधन सहकारी समिति बी पैक्स अथवा मत्स्य सहकारी समिति अथवा डेयरी सहकारी समिति अवश्य खोले जाने का निर्णय लिया गया है। इस दिशा में कार्य भी आरंभ कर दिया गया है। सभी सहकारी समितियों का कंप्यूटराइजेशन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जर्जर हो चुकी प्राथमिक सहकारी समितियों का सुदृढ़ीकरण भी कराया जा रहा है। पूरे प्रदेश में साधन सहकारी समितियों बी पैक्स में एक से 30 सितंबर तक बी पैक्स सदस्यता महा अभियान चलाया जा रहा है। किसान जो साधन सहकारी समितियों बी पैक्स के सदस्य नही है, उन्हें सदस्य बनाकर उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना है। नदिहार से इस अभियान में कुल 101 सदस्य बनाए गए। इस मौके पर एडीओ कोऑपरेटिव राज कपूर, जिला सहकारी बैंक प्रबंधक जितेंद्र सिंह, सचिव विद्यानंद दुबे,नदिहार ग्राम प्रधान रवि शंकर सिंह, राजगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण पांडे, संध्या सिंह, संजय सिंह, शुभम सिंह, अंजनी सिंह, , हृदय नारायण, राजेंद्र सिंह, विकास मौर्य, सफाई कर्मचारी रामवृक्ष,सुनील सिंह, वैभव सिंह, आदि थे।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.