दुर्गावती महाविद्यालय में बीए थर्ड ईयर की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई संपन्न

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो शोएब खान

 

दुर्गावती कैमूर जिला के स्थानीय महाविद्यालय बिछिया डुमरी में बीए 3rd ईयर की अंतिम दिन परीक्षा में कुल 448 छात्रों को परीक्षा देनी थी.जिसमे 447 छात्रों ने भाग लिया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक जी. बी .कालेज रामगढ़ का सेंटर दुर्गावती क्षेत्र के उक्त दुर्गावती महाविद्यालय बिछिया डुमरी में पड़ा है जहा परीक्षा के अंतिम दिन छात्रों को परीक्षा देनी थी. जिसमें 447 छात्रों ने भाग लिया जिसमे एक छात्र अनुपस्थित रहा! 19 सितंबर दिन मंगलवार से शुरू हुई अंतिम परीक्षा 27 सितंबर दिन बुधवार को समाप्त हो गई! परीक्षा चाक चौबंद सुरक्षा के बिच कदाचार मुक्त रही! स्कूल प्रशासन के सहयोग से शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न हुआ दूरराज से आए छात्र-छात्राओं ने भी स्कूल प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए अंतिम दिन परीक्षा देकर खुशी खुशी अपने घर लौट गए परीक्षा दिलाने आए अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन का धन्यवाद किया परीक्षा केंद्र आने से आसपास के गांव मैं खुशी की लहर थी स्कूल प्रशासन के सहयोग में आसपास के गाँव के बुद्धिजीवी समाजसेवी जिम्मेदार नागरिकों का भी सहयोग रहा स्कूल प्रशासन के सहयोग में विशेष रूप से डुमरी के हाजी मास्टर नेसार खान ,इसरारुलहक खाँ, माशुक खाँ, डुमरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पिंकू कुमार सिंह एवं गंगा पासवान इन सभी गणमान्य लोगों का का विशेष रूप से परीक्षा सफल आयोजन अहम भूमिका रही I दुर्गावती महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ सुषमा कुमार सिंह सभी क्षेत्रवासियों का एवं अभिभावकों का और स्थानीय प्रशासन का आभार प्रकट किया!

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.