जिला पंचायत द्वारा बन रही रोड में ठेकेदार के मनमानी की उप जिलाधिकारी से शिकायत

 

न्यूज़ वाणी

संवाददाता ओमप्रकाश गौतम

अतर्रा/बांदा| तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत ओरहा निवासी जयराम दीक्षित पुत्र भूरा प्रसाद दीक्षित ने जिलाधिकारी अतर्रा को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि जिला पंचायत द्वारा हमारे यहां पर एक सीसी रोड का निर्माण हो रहा है जिस पर ठेकेदार हमारे विपक्षी लोगों से मिलकर के मनमाना तरीके से रोड बनवा रहा है और कुछ लोगों के निजी हित के चलते गंदे जल की निकासी को जानबूझकर हमारे दरवाजे पर छोड़ रहा है |
उप जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि प्रार्थी जय राम दीक्षित पुत्र श्री भूरा प्रसाद व हरी शंकर दीक्षित राजा राम दीक्षित ओरहा के स्थाई निवासी है प्रार्थी गणों के गांव में भगवान शंकर जी के मंदिर से लेकर सुधीर दिक्षित के दरवाजे तक 100 मीटर सीसी रोड बन रही है जिसमें नियमानुसार कार्य नहीं किया जा रहा है हमारे विरोधियों के कहने पर ठेकेदार मनमानी तरीके से काम कर रहा है | वर्तमान ग्राम प्रधान की देखरेख में कार्य हो रहा है जो विपक्षी रमेश दीक्षित पुत्र ईश्वरी प्रसाद के कहने पर प्रार्थीगनो की तरफ ज्यादा जमीन दबा रहा है ,व गंदे पानी की निकासी जानबूझकर हमारे के घर की तरफ कर रहा है | कार्तिक उन्होंने मांग की की अति शीघ्र जांच कर कर कार्रवाई की जाए तब तक के लिए निर्माण कार्य को रोक दिया जाए |
उप जिलाधिकारी अतर्रा रविंद्र सिंह ने जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही |

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.