फतेहपुर। सरस्वती बाल मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल गंगानगर एवं शिवपुरम में भगत सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। प्रधानाचार्य मोहित कुमार शुक्ला एवं धीरेन्द्र सिंह ने भगत सिंह के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला और छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया की इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाकर भगत सिंह ने हमारे देश को आजादी दिलाने में महती भूमिका निभाई और आजादी के इन रणबांकुरों ने अपने वतन को अंग्रेजों से आजाद करने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया और संकल्प लिया था कि जब तक आजादी नहीं मिल जाती तब तक हम सब एक होकर अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर कर देंगे और यही कारण रहा कि इस भगत सिंह जैसे अमर शहीदों के जोश के आगे अंग्रेजों की एक नहीं चल पाई और अंग्रेजों को भारत छोड़ना पड़ा। यही कारण है की ऊर्जा से लवरेज भगत सिंह को आज पूरा देश सच्ची श्रद्धांजलि दे रहा है और उन्हें याद कर रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य मौजूद रहे।