फतेहपुर। गुरूवार को ब्लाक हथगांम के सदानन्द डिग्री काॅलेज छिवलहा में ब्लाक स्तरीय पंचायत प्रहरी महासम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विक्रम सिंह पूर्व विधायक सदर व विशिष्ट अतिथि अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू ंिसह जिला पंचायत अध्यक्ष मौजूद रहे। विक्रम ंिसंह पूर्व विधायक के पहुँचते ही सदानन्द डिग्री काॅलेज के प्रबन्धक प्रकाश त्रिपाठी उर्फ रानू ने फूल माला से स्वागत किया। उपस्थित जनसैलाव ने विक्रम सिंह जयघोष के नारे लगाये। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती माता की प्रतिमा में माल्यार्पण व दीपप्रज्जवलित कर किया गया। पंचायत प्रहरी महासम्मेलन में आये हुये सभी लोगों को विक्रम सिंह ने अंगवस्त्र से सम्मानित किया। प्रोफेसर डाॅ0 ईश नारायण ने मंच का सफल संचालन किया। विक्रम सिंह पूर्व विधायक ने आये हुये समस्त लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि ग्रामप्रधानों के लिये योगी सरकार ने क्रान्तिकारी कदम उठाये है जैसे कि ग्रामप्रधानों को स्वीकृत 2 लाख से बढाकर 5 लाख किया गया है। श्री सिंह ने कहा कि भारत की लोकतान्त्रिक व्यवस्थायें बहुत भव्य हैं क्योंकि ग्रामपंचायतें अपने स्तर पर फैसले लें रहीं है योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही ं है और यह सब हो सका है लोकतन्त्र में शक्तियों का प्रयोग करके। भारत दुनिया को सबसे बडा लोकतन्त्र है एवं सबसे पुराने लोकतन्त्रों में एक है। पूर्व विधायक विक्रम सिंह ने कहा कि मेरे द्वारा मेरे वेतन से विवेकानन्द यूथ क्लब का ंसचालन किया जाता है जिसमें जिला के सभी ग्रामपंचायतों में खेल किटों का वितरण होता है और आगे भी मुझे जो पेंशन मिलती है इसी के माध्यम से वह युवाओं को समर्पित है। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि अभय प्रताप सिंह ने विक्रम सिंह को अपना बडा भाई बताते हुये कहा कि आपके द्वारा संचालित सभी कार्ययोजनायें सरकार के लिये मील का पत्थर साबित होती है। पंचायत प्रहरी के माध्यम से यह बहुत बडा संदेश जिले में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में जा रहा है। इससे पंचायतें निखरेगी एवं आत्मनिर्भर होगी। हम विक्रम सिंह बडे भाई का हृदय से सम्मान करते है। इस मौके में प्रकाश त्रिपाठी उर्फ रानू त्रिपाठी प्रबन्धक, आदित्य त्रिवेदी ब्लाक प्रमुख, हरिओम सिंह प्रधान, शनि कश्यप, बलराम पाल प्रधान संघ अध्यक्ष, मुन्नालाल गौतम, छेद्दू धोबी पूप्र0, मनोज त्रिवेदी, रमाकान्त हरी कोरी, देवकली, सुरेन्द्र कुमार, आदित्य शुक्ला, लल्ली सिंह, सुधांशु पाण्डेय, राजेश सोनी, आगेन्द्र साहू, सन्तोष यादव, मुन्ना महाराज, श्रीकान्त गुप्ता, चतुर्भुज महाराज, राधाकृष्ण गुप्ता, बडकू सिंह, चन्द्रशेखर गुप्ता, अर्जुन पासवान, रामसरन प्रधान, छोटेलाल पासवान, कुल्लू लोधी, धीर सिंह, राजू लोधी, रामदुलारे प्रजापति, मुन्ना मौर्य, सुरेश पाल, संजीव मोदनवाल, जगन्नाथ गुप्ता, राकेश ंिसह, छोटू ंिसह, नीरज मिश्रा, अनुज शर्मा, सत्यम मौर्य, संजय तिवारी, राजेन्द्र कुमार साहू, सूरज कुमार, डाॅ0 दिनेश श्रीवास्तव फतेहपुर विकास, संजीव मोदनवाल मंच, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।