दशलक्षण महापर्व के दशवें दिन पंसारी टोला मे मूलनायक भगवान पर किया गया अभिषेक

 

न्यूज वाणी

व्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज वाणी इटावा-शहर जिनालियो मे धर्म की गंगा बह रही है दशलक्षण महापर्व के दशवें दिन उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म व अंनत चतुर्दशी के दिन शहर के सभी जिनालयो मे जैसे नशिया जी, लालपुरा, बरहीपुरा, करनपुरा, फूलन देवी डांडा सराये शेख नया शहर चौगुर्जी आदि मंदिरों मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर पंसारी टोला मे प्रातःकाल श्रीजी का केसर के जल से अभिषेक व मूल नायक भगवान श्री नेमिनाथ पर शांति धारा पुजारियों ने की गई गया इसके तपश्चात समूहिक पूजन अष्द्रव्य की थाली लगाकर भक्ति के साथ किया गया जिसमे भगवान वासपूज्य का निर्माण लड्डू बड़ी हर्षोल्लास के साथ चढाया गया। अंनत चतुदर्शी के दिन पुरूष सफेद कपड़े महिलाएं केसरी वस्त्र धारण कर शहर के जिनालयो की पैदल व दो पहिये वाहनों से वंदना की गई जिनालयो श्रृद्धालुओं की भीड़भाड़ देखने को मिली
पंसारी टोला मंदिर मे महिला मंडल द्वारा सांयकाल श्रीजी की महाआरती भक्ति के साथ की गई इसके उपरांत शास्त्र का स्वाध्याय किया गया सभी जिनालयो मे धर्मिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.