न्यूज़ वाणी
रिपोर्ट- रिंकू श्रीवास्तव
धानेपुर/ गोंडा पूरे देश में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। शाह कस्बे में जश्ने ईद मिलादुन्नबी में अकीदत के साथ जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया। बारह रबीउल अव्वल को पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा स०अ०व० की यौमे विलादत (जन्मदिन) को जश्ने ईद मिलादुन्नबी के रूप में धूमधाम व बड़ी अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया। बुधवार की रात धानेपुर थाना क्षेत्र के बाबागंज याकुबगंज आदि कस्बे की मस्जिदों को लेकर गलियों मोहल्लों गांवों तक को तरह तरह की झालरों कुमकुमों व खूबसूरत छारों (गेट) को बनाकर सजाया गया जिसे देखने व जश्ने ईद मिलादुन्नबी में शिरकत करने वालों का करबे में पूरी तरह तांता लगा रहा। इसके अलावा कस्बे के विभिन्न रास्तों में जुलूस ए मोहम्मदी घूमता रहा। जुलूस में आए हुए मेहमानों को का रास्ते में जगह लंगर व फूल माला व पुष्प वर्षा करके जुलूस ए मोहम्मदी का जगह जगह स्वागत होता रहा जिसमें मुख्य रूप से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कस्बे के मदरसो से सैकड़ों की तादाद में बच्चे व अकीदत मन लोगो ने इस्लामी झण्डा सहित तिरंगा झण्डा लेकर जुलूस ए मोहम्मदी में कस्बे की गलियों में घूमे। इसी बीच नाते नबी (स०अ०व०) व नारे तकबीर के नारे लगाने का प्रोग्राम चलता रहा। इसी प्रकार जुलूस ए मोहम्मदी कस्बे में ब्लाक मुख्यालय मुजेहना से घूमने के बाद वापस मदरसो में पहुंचा। जहां पे नातशरीफ हुई। इसके बाद फातिहा हुई। देश के लिए अमन चैन और भाई चारे की दुआ मांगी गई। इस मौके पर पुलिस पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद l सैकड़ों की तादात में लोग मौजूद रहे।