न्यूज़ वाणी
ब्यूरो शोएब खान
दुर्गावती /कैमूर जिले में बड़ी धूमधाम से जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार मनाया गया। ग्राम कोट्स में नमाजे फजर के बाद कुरान खानी का प्रोग्राम किया गया! 8 बजे जुलुसे मोहम्मदी का आगाज़ क़ुराने पाक की तेलावत से जनाब हाफ़िज़ आश मोहम्मद साहब ने की कस्बे में
जश्ने ईद मिलादुन्नबी में अकीदत के साथ जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया। बारह रबीउल अव्वल को पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा स०अ०व० की यौमे विलादत (जन्मदिन) को जश्ने ईद मिलादुन्नबी के रूप में धूमधाम व बड़ी अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया। बुधवार की रात मस्जिद से लेकर गलियों मोहल्लों तक को तरह तरह की झालरों से खूबसूरत सजाया गया! जिसे देखने व जश्ने ईद मिलादुन्नबी में शिरकत करने वालों का पूरी तरह तांता लगा रहा। इसके अलावा के विभिन्न रास्तों में जुलूस ए मोहम्मदी घूमता रहा। जुलूस में आए हुए मेहमानों को का रास्ते में जगह जगह लंगर की ब्यवस्था की गयी थी! जुलूस ए मोहम्मदी का जगह जगह स्वागत होता रहा जिसमें मुख्य रूप से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी डॉक्टर हदीस साहब के यहाँ जनाब सदर नजीर खान, पुरानी मदरसा अनजान शहीद बाबा के यहाँ खाने पिने का इंतजाम किया गया था! मस्जिद से सैकड़ों की तादाद में बच्चे व अकीदत मन लोगो ने इस्लामी झण्डा लेकर जुलूस ए मोहम्मदी में कस्बे की गलियों में घूमे। इसी बीच नाते नबी (स०अ०व०) व नारे तकबीर के नारे लगाने का प्रोग्राम चलता रहा। इसी प्रकार जुलूस ए मोहम्मदी कस्बे में घूमने के बाद वापस मदरसा में पहुंचा। जहां पे नातशरीफ हुई। और शाम को नमाज मगरिब के बाद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम किया गया! इसके बाद फातिहा हुई। देश के लिए अमन चैन और भाई चारे की दुआ मांगी गई। इस मौके पर हजरत अल्लामा मौलाना मोहम्मद रजा सिद्दीकी ने कलामे पाक से शुरुवात की, हाफ़िज़ अकबर, हाफ़िज़, हाफ़िज़ शहेबराज , सहित सैकड़ों की तादात में लोग मौजूद रहे।