एचयूएल की शिकायत पर पटरी दुकानदारों पर चला पीएनसी का बुल्डोजर

सुमेरपुर। उद्योग बन्धु की बैठक में एचयूएल द्वारा कंपनी के सामने हाईवे किनारे अतिक्रमण होने का मुद्दा उठाने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर हाईवे पर रखरखाव वाली पीएनसी कंपनी ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया।
गत माह हुई बैठक में एचयूएल ने फैक्ट्री के सामने हाईवे किनारे अतिक्रमण होने का मुद्दा उठाकर हटाने की मांग रखी थी। जिलाधिकारी ने इस मुद्दे को गंभीरता के साथ लेते हुए हाईवे का रखरखाव रखने वाली कंपनी को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। हाईवे की रखरखाव का जिम्मा संभाले पीएनसी कंपनी ने आदेश का अनुपालन करने के लिए तीन दिन पूर्व दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। लेकिन किसी ने भी कंपनी की बात नहीं मानी। लिहाजा शुक्रवार को पीएनसी कंपनी के कॉरिडोर मैनेजर राम सिंह सैनी, पेट्रोलिंग ऑफिसर ललित सिंह, मेंटिनेंस ऑफिसर धर्मेंद्र सिंह, हाईवे इंजीनियर एनके यादव के साथ उद्योग नगरी पुलिस चौकी के सहयोग से हाईवे की पट्टी में कब्जा जमाए में दो दर्जन से ज्यादा दुकानों में बुल्डोजर चलाकर अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। पीएनसी के इस कदम से पटरी दुकानदारों में हड़कंप मच गया। तमाम दुकानदारों को संभालने का मौका ही नहीं मिला और पीएनसी के बुल्डोजर ने उनका सब कुछ तहस नहस कर दिया। पीएनसी के अधिकारियों ने बताया कि उद्योग नगरी में हाईवे किनारे आधा सैकड़ा से ज्यादा लोगों ने अस्थाई आक्रमण कर रखा है। एचयूएल के सामने करीब 25 पटरी दुकानदार कब्जा किए थे। सभी को हटाकर पट्टी को साफ कर दिया गया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.