एग्रो इंडस्ट्रियल अटैचमेंट इंटर्नशिप के लिए छात्रों का हुआ साक्षात्कार

नवभारत फर्टिलाइजर लिमिटेड कंपनी के लिए चयन होंगे छात्र
राठ । ब्रह्मानंद महाविद्यालय में बीएससी ऑनर्स सातवें सेमेस्टर के छात्र छात्राओं के उनके स्टूडेंट रेडी कार्यक्रम के तहत एग्रो इंडस्ट्रियल अटैचमेंट इंटर्नशिप या ट्रेनिंग नवभारत फर्टिलाइजर लिमिटेड कंपनी के द्वारा साक्षात्कार का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर एसएल पाल ने कंपनी के एग्जीक्यूटिव मैनेजर एटी राव, एरिया मैनेज यूएस पांडेय एवं सेल्स एग्जीक्यूटिव सत्येंद्र सिंह का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।
डा. एनके सिंह ने छात्र छात्राओं को कंपनी संबंधी  प्रोफाइल से छात्रों को अवगत कराया। कंपनी के एक्जीक्यूटिव मैनेजर एटी राव ने कंपनी के कार्य एवं उद्देश्यों को बताते हुए छात्रों द्वारा किए जाने वाले कार्यों से परिचित कराया। तत्पश्चात 7जी सेमेस्टर के छात्रों का साक्षात्कार हुआ। जिसका परिणाम एक दो दिन में आने की संभावना है। जो छात्र चयनित होंगे उन्हें राठ हमीरपुर, एवं उरई जालौन एवं समीप जनपदों में कार्य करना होगा। इस प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को 10 हजार प्रति माह प्राप्त होगा। कैरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ.सरजू नारायण ने कंपनी के अतिथियों को धन्यवाद एवं छात्रों के चयन पर शुभकामनाएं दी। एक अन्य कार्यक्रम के तहत ब्रह्मानंद महाविद्यालय में एनसीसी छात्र छात्राओं की प्रथम वर्ष में भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता, दौड़ प्रतियोगिता एवं लिखित परीक्षा आयोजित की गई। स्वास्थ्य परीक्षण मेडिकल टीम सीएचसी के चिकित्सकों द्वारा किया गया। यह परीक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य एसएल पाल, एनसीसी अधिकारी डॉ.अतुल कुमार शुक्ला, महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ.राकेश शर्मा, सूबेदार धनाराम तथा रूपेश थापा की उपस्थिति में संपन्न कराई गई। 58 बटालियन एनसीसी उरई के कमान अधिकारी कर्नल निलेश झा के निर्देशन में भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की गई। इस भर्ती प्रक्रिया में महाविद्यालय के 60 छात्र छात्राओं ने प्रतिभा किया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.