गणपति बप्पा को भक्तो ने नम आंखो से दी विदाई

– सुरक्षा ब्यवस्था के चलते पुलिस बल रहा मौजूद
– हजारो की संख्या में रही लोगो की भीड़
हमीरपुर। नगर में गौरा देवी नई बस्ती हमीरपुर में गणपति बप्पा के पण्डाल में बच्चो द्वारा बीती शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जिसको लोगो ने खूब सराहा। कार्यक्रम को देखने के लिसे सैकडो की संख्या में भीड़ उमड़ रही है। नगर के गौरा देवी नई बस्ती हमीरपुर में गणपति बप्पा के पण्डाल में बीती शाम गणपति बप्पा की आरती की गयी। जिससे काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। इसके बाद बच्चो द्वारा नुक्कड़ नाटक, सांस्कृति कार्यक्रम, ड्रांस, हास्य नाटक, कब्बाली सहित आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें अभय द्विवेदी, अभितेज कुमार द्विवेदी, बंटी, रिया द्विवेदी, अभिमान यादव, संकल्प यादव, जानवी, वर्षा, मानवी, सेजल, कनक, अथर्व, पलक, श्वेता, अभय सहित आदि बच्चो ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसको देखकर भीड़ तालिया बजाने में मजबूर हो गयी। कार्यक्रम का संचालन मंगल यादव ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक उदयपाल सिंह पंकज भदौरिया, संरक्षक राजेश सिंह लाला भैया, अध्यक्ष शैलेन्द्र निषाद, कार्यक्रम प्रमुख खुशीराम, कोषाध्यक्ष दिनेश, सोशल मीडिया प्रभारी नवीन गोस्वामी, संरक्षक अश्वनी, अनुराग शर्मा, बिजली प्रभारी उत्कर्ष उर्फ बाबा, महामंत्री किशन, पंडा किशन, हरिओम, प्रसाद वितरण प्रमुख अमित निषाद, संजय, बाल कमेटी टीम में शनि, आदित्य, प्रशांत, आलेख, शिवा, राजेन्द्र, रिशु आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन के बाद जिन बच्चो ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया था। उन बच्चो को कमेटी के द्वारा पुरूस्कृत किया गया। आज सुबह हवन कन्याभोज के विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ। जिसमें हजारो लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद गणपति बप्पा की आरती हुयी। जिसके बाद भक्तो ने नगर भ्रमण कर गणपति बप्पा को नम आंखो से विदाई दी। जिसमें हजारो की संख्या में भक्त मौजूद रहे। सुरक्षा ब्यवस्था के चलते पुलिस बल तैनात रहा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.