8 अक्टूबर को निकलेगी शौर्य जागरण यात्रा

फतेहपुर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रांत उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, देवाशीष चैधरी, जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद डॉक्टर विजय शंकर मिश्रा जीटी रोड स्थित एक लॉज में मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान इन लोगों ने बताया की 30 सितंबर को झांसी से चलकर 10 अक्टूबर को काशी में समापन होने वाली शौर्य जागरण यात्रा 7 अक्टूबर को जनपद फतेहपुर में प्रवेश करेगी। जिसका रात्रि विश्राम तपस्वी नगर में होगा। वही 8 अक्टूबर को यह यात्रा सुबह 8 बजे तपस्वी नगर से राधा नगर, कलेक्टर गंज, वर्मा चैराहा, ज्वालागंज होते हुए एएस इंटर कॉलेज शांति नगर में विशाल हिंदू सभा के रूप में परिवर्तित होगी। जिसमें तमाम संत एवं विश्व हिंदू परिषद के प्रांत एवं केंद्रीय पदाधिकारी का शौर्य वर्धन उद्बोधन होगा। इसके पश्चात यह यात्रा खागा के लिए प्रस्थान करेगी। इस शौर्य यात्रा में शौर्य के प्रतीक अमर शहीद जोधा सिंह अटैया, अमर शहीद ठाकुर दरियाव सिंह, वीरांगना अवंती बाई लोधी, अमर शहीद बिजली पासी सबको एक सूत्र में पिरोने वाली भारत माता के स्वरूप रथ में रहेंगे। पीछे भगवा ध्वज लिए हुए हिंदू तरुणाई,दो पहिया वाहनों एवं चार पहिया वाहनों में रहेंगे। इस अवसर पर एएस इंटर कॉलेज में 5000 लोगों को इस जनसभा को सुनने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं गांव गांव विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता पहुंचकर इस यात्रा को सफल बनाने का निर्देश जारी किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.