हमीरपुर।विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन हेतु अन्तर्विभागीय समीक्षा बैठक जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ला की उपस्थित में संबंधित विभागीय अधिकारियों को माईक्रोप्लान के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को समन्वय स्थापित करते हुए शासन की मंशा के अनुरूप डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया तथा अन्य संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित इलाज सर्वोच्य प्राथमिकताओं में एक है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी विभाग इस अभियान के सफल संचालन हेतु अपनी भूमिका पूर्ण मनोयोग से निभाये तथा सभी विभागों को निर्देश दिये कि वह संचारी रोग नियंत्रण अभियान का सफल आयोजन करें। दस्तक अभियान तथा संचारी अभियान में आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्री की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बुखार के रोगियों की डेंगू एवं मलेरिया की जांच कराने के निर्देश दिए। आशा और आगनबाडी कार्यकत्री टीम बनाकर घर.घर भ्रमण कर एकत्र कूलारों, छतो पर पडे गमलों आदि का पानी हटवाने के साथ ही संचारी रोगों से बचाव एवं हेतु मच्छरदानी के प्रयोग हेतु लोगों का जागरूक करने के निर्देश दिए। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जिन विभागों को जो दायित्य सौपे गये है उनका अनुपालन शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि ने बताया कि 03 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा तथा 17 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इसी क्रम में आशा आंगनवाडी कार्यकत्री बुखार के रोगियों की सूची, इंसुरेंस लाइक रोगियों की सूची, क्षेत्रवार ऐसे मकानों की सूची जहां घरों के भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया गया होए तैयार करेंगी।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, जिला विद्यालय निरीक्षण, जिला पंचायतराज अधिकारी,जिला विकास अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त एम0ओ0आई0सी तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।