बिजली बिल के बाकीदार किसान की फसल कुर्क 

तीन लाख 96 हजार 30 रुपये की बकायेदारी पर हुई कार्रवाई
सरीला। क्षेत्र के खेड़ाशिलाजीत गांव निवासी बाकीदार किसान के खेत में लगी फसल अधिकारियों ने कुर्क की है। फसल पकने पर नीलामी भी की जाएगी।
नायब तहसीलदार राममोहन कुशवाहा ने बताया कि खेड़ाशिलाजीत गांव निवासी किसान प्रेमचंद पर निजी नलकूप के विद्युत बिल का तीन लाख 96 हजार तीस रुपये बकाया है। उसे कई बार नोटिस दी गई, लेकिन किसान ने बिल जमा नहीं किया है। जिससे उसकी भूमि संख्या 272 रकवा 1.22 हेक्टेयर में खड़ी मूंगफली की फसल को कुर्क कर लिया गया है। खेत का सीमांकन कर झड़ी लगा दी गई है। प्रशासन की इस कार्रवाई से बाकीदारों में हलचल मची है। कुर्की संबंधी कार्रवाई में नायब तहसीलदार के साथ  लेखपाल ओम प्रकाश, अमीन रविंद्र कुमार मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.