गंाधी व शास्त्री जयंती पर कार्यक्रमों की बनी रणनीति

फतेहपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 154वी जयंती(02 अक्टूबर) एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती को समारोह सम्मानपूर्वक आयोजित कराने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती 02 अक्टूबर को 154वें जयंती समारोह के अवसर पर सभी कार्यालयों, विद्यालयों में प्रातः 09 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराकर गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र व प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया जाय साथ ही उनके विचारों पर गोष्ठी आयोजित की जाय। प्रातः 09.30 बजे जनपद के समस्त प्राथमिक/महाविद्यालयों एवं तकनीकी शिक्षण संस्थानों में पौधरोपण का कार्य किया जाय। प्रातः 10 बजे जिला कारागार में गांधी जी के विचारो एवं जीवन परिचय एवं गोष्ठी का आयोजन तथा पौधरोपण कराया जाय। प्रातः 10.30 बजे ग्राम सेवा संस्थान में चरखा से कताई, बनाई का कार्य किया जाय। प्रातः 11.30 बजे नगर पालिका परिषद के मालिन बस्ती में साफ सफाई का अभियान चलाकर सफाई कराई जाय और विद्यालयों व चिकित्सालय की साफ सफाई कराई जाय। उन्होंने नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के ईओ को निर्देशित किया कि सार्वजिनक स्थानों पर स्थापित गांधी जी की प्रतिमा पर जयंती पूर्व साफ सफाई करा ली जाय। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप ’स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के तहत 01 अक्टूबर 2023 रविवार को एक घण्टे का श्रमदान करके साफ सफाई कराई जाय, के लिए अधिकारी/कर्मचारी एवं नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से अपने पास के गंदे स्थान पर साफ सफाई करे और उस स्थल का 02 अक्टूबर को सौंदर्यीकरण कराये साथ ही सफाई के पहले एवं बाद का वीडियो व फोटो संबंधित पोर्टल पर अपलोड करे। उन्होंने कहा कि 02 अक्टूबर को प्रेक्षागृह में सफाई कर्मियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, के लिए संबंधित अधिकारी पूरी तैयारी कर ले। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला विकास अधिकारी, एआरटीओ, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, डीपीआरओ सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.