हमारी नदियाँ हमारी सांस्कृतिक धरोहर विषय पर कार्यशाला आयोजित

फतेहपुर। डाॅ0 भीमराव आम्बेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कन्या फाउण्डेशन के तत्वावधान में हमारी नदियाँ हमारी सांस्कृतिक धरोहर विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया। कार्यक्रम का शुभआरम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 सरिता गुप्ता ने सभी अतिथियों एवं छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि नदियाँ भारत वर्ष की आत्मा हैं। नदियों से ही महानतम संस्कृतियाँ उत्पन्न हुयीं हैं। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विद्या भूषण रावत ने नदियों का हिमालय से लेकर बंगाल की खाड़ी तक के सफल पर रोचक विडीयों प्रस्तुत कर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नदियाँ सिर्फ जलस्रोत ही नहीं बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं। जिसे हम सभी को संजोने की जरूरत है। इस अवसर पर कन्या फाउण्डेशन की संरक्षक बृजरानी पटेल, अध्यक्ष मो0 आसिफ, धीरज कुमारी, पूर्व सभासद, मालती, प्रकाश अम्बेडकर उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 राज कुमार, प्रभारी, जल संचयन समिति ने किया। साथ ही महाविद्यालय की एन0एस0एस0 एवं सामाजिक सरोकार समिति की छात्राओं ने स्वच्छता शपथ ली व महाविद्यालय में साफ-सफाई में योगदान दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो0 गुलशन सक्सेना, प्रो0 शकुन्तला, डाॅ0 प्रशान्त द्विवेदी, शरद चन्द्र राय, डाॅ0 अजय कुमार, रमेश सिंह, डाॅ0 राम दर्शन, डाॅ0 चन्द्र भूषण, डाॅ0 ज़िया तसनीम, अनुष्का छौंकर, आनन्द नाथ, विदेह वर्मा सहित महाविद्यालय के समस्त अध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.