पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार , कब्जे से अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस किये गये बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
वादी अनुज यादव पुत्र उपदेश कुमार द्वारा थाना सिविल लाइन पर सूचना दी गयी कि दिनांक 22.09.2023 की रात्रि को जब वह अपनी मां के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहे थे तो जी0आई0सी0 गेट के सामने मोटरसाइकिल 02 अज्ञात सवार व्यक्तियों द्वारा उसकी माँ के गले से सोने की चैन छीन ली गयी । सूचना पर तत्काल थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 223/23 धारा 392 भादवि में पंजीकृत किया गया । उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा एसओजी/सर्विलान्स व थाना सिविल लाइन से पुलिस टीमों का गठन किया गया था जिसके क्रम में दोनों टीमों द्वारा दिनांक 27.09.2023 को अभियुक्त अनवर पुत्र इकबाल को गिरफ्तार किया गया था ।
जनपद मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 30.09.2023 को थाना सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी तभी प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर मु0अ0सं0 223/23 में वांछित अभियुक्त नवाब उर्फ नवाबुद्दीन को अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम 01. नवाब उर्फ नवाबुद्दीन पुत्र शमीउल्ला निवासी कुरैशी मौहल्ला दलेल नगर मुरादगंज थाना अजीतमल जिला औरैया उम्र 30 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग 01. मु0अ0सं0 223/23 धारा 392/307/411 भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिविल लाइन जनपद इटावा । पुलिस टीम में निरी0 यशवन्त सिंह प्रभारी थाना सिविल लाइन मय टीम ।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.