– सबसे खराब रैंकिंग वाले मीटर रीडर को किया जाएगा बाहर
– अच्छा काम करने वाले मीटर रीडर को किया जाएगा पुरुस्कृत
– एक अक्टूबर से लागू होगा आदेश
फतेहपुर। विद्युत वितरण उपखंड प्रथम के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। एक अक्टूबर से विद्युत वितरण उपखंड प्रथम सदर के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं के लिए मीटर रीडर रैंकिंग का मानक तैयार किया गया है। जिसमें गलत रीडिंग के चलते उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी। मानक में प्रत्येक गलत बिलिंग पर एक अंक होगा। इस प्रकार 10 गलत बिल बनाने पर मीटर रीडर को बाहर कर दिया जाएगा। जिस मीटर रीडर की बिलिंग गुणवत्ता सर्वश्रेष्ठ होगी, उसे सम्मानित किया जाएगा।
यह जानकारी एसडीओ एमएम सिद्दीकी ने देते हुए बताया कि प्रतिदिन लगभग 30-40 उपभोक्ता गलत बिलिंग से परेशान होते है। इस आदेश से काफी उपभोक्ताओ को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उपखंड अधिकारी प्रथम इंजीनियर एमएम सिद्दीकी ने बताया कि उपखंड कार्यालय में प्रतिदिन आ रहे प्रार्थना पत्र में लगभग 70-80 फीसदी प्रार्थना पत्र गलत रीडिंग के कारण आते है, जिसके चलते उपभोक्ताओं को बिना वजह परेशान होना पड़ता है। मीटर रीडर रैंकिंग होने से गलत बिल बनाने की सम्भावना कम हो जाएगी। मालूम रहे कि एसडीओ ने इससे पहले भी अच्छा काम करने वाले लाईनमैनो व उपभोक्ताओं सम्मानित किया था। उनकी इस रणनीति से जहाॅ उपभोक्ताओं को नाना प्रकार की समस्याओं को निजात मिल रही हैं। वही अधीनस्थ कर्मचारियों का भी काम करने का तरीका बदला है।