हमीरपुर।जनपद में अपने प्रस्तावित दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के क्रम में रविवार को प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा ,कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग व जनपद के नोडल अधिकारी डॉ शन्मुगा सुंदरम एमके ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन पत्योरा डाँडा ग्राम समूह पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस मौके पर नोडल अधिकारी ने कार्यस्थल पर ही जनपद में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं पत्योरा डांडा ग्राम समूह पेयजल योजना, हरौलीपुर ग्राम समूह पेयजल योजना सतही एवं हरौलीपुर नलकूप आधारित ग्राम समूह पेयजल योजना के विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने पीपीटी के माध्यम से विभिन्न कार्यों की जानकारी ली।नोडल अधिकारी ने प्रत्येक कार्य के प्रगति का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि यह पेयजल योजना बुंदेलखंड के दृष्टिगत बहुत महत्वपूर्ण है। इसके कार्य समयबद्ध ढंग से पूर्ण कर लोगों को हर घर नल से जल उपलब्ध कराया जाय।इसमे किसी तरह की लापरवाही न बरती जाय। इस दौरान उन्होंने सभी कंपोनेंट के कार्यों की प्रगति का गहनता से अवलोकन किया।
इस दौरान जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय , सीडीओ चंद्र शेखर शुक्ला, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार यादव,डीडीओ अजीत श्रीवास्तव व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।