न्यूज़ वाणी
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े” के तहत अभिषेक प्रकाश नोडल अधिकारी/ सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग उ0प्र0, जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा सफाई अभियान की गयी शुरुआत ।
“स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े” के तहत प्रदेश में लगातार सफाई अभियान की आज शुरुआत हुई। अभिषेक प्रकाश नोडल अधिकारी/ सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग उ0प्र0, जिलाधिकारी इटावा अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार वर्मा द्वारा हनुमान घाट पर साफ सफाई की गयी ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार वर्मा ने आज सुबह अपने आवास से इस वृहद स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया । पुलिस कार्यालयों में सफाई को बेहतर करने के लिए एसएसपी श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा रविवार को स्वयं सफाई की गयी । महोदय द्वारा कहा गया कि हमें सफाई रखने की नियमित आदत डालनी है, न सिर्फ अपने घर और कार्यस्थल को साफ रखना है, वरन आसपास भी इस व्यवस्था को बेहतर बनाना है । इस दौरान महोदय द्वारा सभी जनपदवासियों से अपील की गयी कि स्वच्छता ही सेवा के इस महाअभियान में महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या 1 अक्टूबर को एक साथ मिलकर अपने गांव व कस्बे में अधिक संख्या में शामिल होकर सहभागी बने और अपने शहर/कस्बे तथा गांव को कचरा से मुक्ति दिलाने के लिए श्रमदान करें । इसके साथ ही फॉगिंग आदि का कार्य भी कराया गया ।