सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने इटावा स्टेशन पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारियों एवं सफाईकर्मियों के साथ स्वच्छता अभियान के अंतर्गत श्रमदान किया

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा लोकसभा सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने इटावा स्टेशन पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारियों एवं सफाईकर्मियों के साथ स्वच्छता अभियान के अंतर्गत श्रमदान किया । रेलवे स्टेशन पर सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने अत्याधुनिक पौछा लगाने वाली गाड़ी को चलाकर पौछा लगाया। इस दौरान सांसद ने सफाई-कर्मियों से बात कर उनकी हौसलाअफजाई की तथा उनका आभार जताया कि वे लोग अथक परिश्रम करके शहर को साफ-सुथरा रखने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
श्रमदान से पूर्व डॉ रामशंकर कठेरिया ने शास्त्री चौराहा स्थित देश के दूसरे पीएम लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा की साफ सफाई कर माल्यार्पण किया।
ज्ञात हो कि पीएम नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देश “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के साथ स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है जिसका थीम ‘कचरा मुक्त भारत’ है। यह “स्वच्छता ही सेवा” अभियान ‘जन-आंदोलन’ बन चुका है। प्रधानमंत्री जी ने “स्वच्छता ही सेवा” अभियान में देश के हर नागरिक से कम से कम एक घंटा श्रमदान करने की अपील की थी। उन्होंने ‘एक तारीख, एक घंटा, एक साथ’ का नारा दिया था।
श्रमदान के उपरांत मीडिया को संबोधित करते हुए सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से स्वच्छता अभियान का आह्वान किया था। उस आह्वान पर देश के करोड़ों नागरिक स्वचछता अभियान में अपना श्रमदान दे रहे हैं। साथ ही, भाजपा के लाखों कार्यकर्ता देश भर में श्रमदान करके अपने-अपने क्षेत्रों को स्वच्छ बना रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान को एक जन-आंदोलन बनाते हुए जन-जागरण अभियान चला रहे हैं। साथ ही साथ सांसद ने जनता से यह भी आह्वान किया कि सभी लोग अपनी जीवनशैली में स्वच्छता को एक महत्वपूर्ण स्थान दें।
श्रमदान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद/विधायक रघुराज शाक्य, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, गोपाल मोहन शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश राजपूत, राजेन्द्र गुप्ता, अरविंद दीक्षित, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, शिवाकांत चौधरी, जिला उपाध्यक्ष हरनाथ कुशहवाह, जिला मंत्री रजत चौधरी, चक्रेश जैन, विमल भदौरिया, कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, अमित तिवारी ‘मानू’ सतेंद्र राजपूत, कृष्ण मुरारी गुप्ता, सीपू चौधरी, रईसुद्दीन राइन, इरशाद अली टिंकू, विरला शाक्य, मनीषा शुक्ला, प्रीति दुबे, अंशुमान वर्मा, अवनीश वर्मा, कृपा नारायण तिवारी, रवि दुबे, राजशेखर तिवारी, मण्डल अध्यक्ष राहुल राज वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.