दो अक्टूबर राष्ट्रीय अवकाश पर खुली दुकान शासन के आदेश को कर रहे बेसर

 

फतेहपुर के पीरनपुर में शासन के आदेश का पालन करने वाले दुकानदार क्रोधित। मीडिया व संबंधित विभाग को कोस रहे।
शहर के पीरनपुर रोड चंद्रा बालिका इंटर कालेज के बगल में खुली आटो पार्ट्स की दुकान शासन के आदेश की धज्जियां उड़ाते नज़र आ रही। दुकान के मालिक की शासन, सत्ता में खासी पकड़ का दिख रहा असर दो अक्तूबर राष्ट्रीय अवकाश के दिन मार्केट की सभी दुकानों को बंद रखने का आदेश डीएम के आदेशानुसार होता है। जिस पर सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद करके शासकीय आदेश का पालन कर एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाते हैं।
इसी बीच कुछ होशियार किस्म के दुकानदार बंदी के दिन दुकान खोल कर मौके के अनुसार अधिक दामों में अच्छी कमाई कर लेते है।
लेकिन व्यवस्था के अनुकूल जब कभी बात होती है तो विवाद की स्थिति भी बन जाती है। आसपास के दुकानदारों में ये खुसफुसाहट है की नियम तो सभी पर होने चाहिए एक पर ही मेहरबानी क्यूं ?
शहर के बीचों बीच प्रशासनिक अधिकारयों का आना जाना लगा रहता है जिसे देख कर नजर अंदाजी कियूँ ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.