हमीरपुर। राज्यसभा सांसद ने गाँधी जयंती के अवसर पर पार्टी कार्यकर्त्ताओं के साथ खादी भंडार पहुंच कर जमकर खरीददारी की।लगभग 20 कार्यकर्त्ताओं को खादी कपड़े भेंट किए।
राज्यसभा सांसद बाबू राम निषाद ने सोमवार को गाँधी जयंती के अवसर पर अपने प्रतिनिधि अशोक तिवारी एवं भाजपा कार्यकर्त्ताओं संग मुख्यालय के बस स्टेण्ड समीप खादी भंडार केंद्र पहुँच जमकर खादी कपड़ो की खरीददारी की। जहाँ उन्होंने लगभग 20 पार्टी कार्यकर्त्ताओं को कुर्ता रुमाल आदि के खादी कपड़ो को भेंट किए।इस मौके पर राज्यसभा सांसद ने लोगों से अधिक से अधिक खादी का प्रयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कम से कम एक रुमाल खरीदने की अपील की थी।कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वदेशी को बढ़ावा देने का जो नारा दिया था, उसी की परिकल्पना है।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने खादी को देश की आजादी के आंदोलन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाया था।उन्होंने खादी के प्रति लोगों का लगाव बढ़ाने के लिए लोगों से अपील की।इस मौके पर सांसद बाबू राम निषाद ने खादी भंडार संचालक को सम्मानित भी किया है।