गांजा की खेती करने वाले अभियुक्त को अतर्रा पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो मुन्ना बक्श

अतर्रा/बांदा। अवैध गांजा की खेती करने वाले को हरे गांजा साथ थाना अतर्रा पुलिस ने गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 35.2 किलोग्राम अवैध हरा गांजा बरामद । अभियुक्त अपने घर के बाड़े में करता था अवैध गांजे की खेती ।

पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी अतर्रा के नेतृत्व में आज दिनांक 02.10.2023 को थाना अतर्रा पुलिस द्वारा अवैध गांजे की खेती करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि थाना अतर्रा पर मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नगवारा में एक व्यक्ति द्वारा अपने घर के बाड़े में अवैध हरे गांजे की खेती की जा रही है । सूचना पर पुलिस द्वारा छापेमारी कर एक अभियुक्त को ग्राम नगवारा में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया । मौके से अभियुक्त के कब्जे से 35.02 किलोग्राम अवैध हरा गांजा बरामद हुआ है ।
गिरफ्तार अभियुक्त- गया दीन यादव पुत्र सिद्धा यादव निवासी नगवारा थाना अतर्रा जनपद बांदा । के विरुद्ध मु0अ0सं0- 324/2023 धारा 8/20ए एनडीपीएस एक्ट थाना अतर्रा जनपद बांदा में अभियोग पंजीकृत जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-में 1.श्री अरविन्द्र कुमार सिंह थानाध्यक्ष अतर्रा 2. उ0नि0 श्री सुधीर चौरसिया 3. उ0नि0 श्री अरविन्द्र कुमार पाल 4. हे0कां0 महेन्द्र वर्मा 5. हे0का0 महेश्वरी त्रिपाठी 6. कां0 पवन पाल 7. कां0 अखिलेश पाण्डेय 8. कां0 अच्छेलाल 9. कां0 निरंजन राय 10. कां0 चन्दन फारिया 11. म0कां0 अनीता यादव 12. म0का0 निशा चौहान शामिल रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.