न्यूज़ वाणी
ब्यूरो मुन्ना बक्श
बांदा। थाना जसपुरा पुलिस द्वारा लूट की घटना का सूचना के 02 घण्टे के भीतर खुलासा करते हुए 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
अभियुक्तों ने दिनांक 02/03.10.2023 की रात्रि को सिकहुला ग्राम के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा पैलानी के रहने वाले सन्दीप त्रिपाठी व उनके भतीजे के साथ लूट की घटना को दिया गया था अंजाम ।
पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन के क्रम में आज दिनांक 03.10.2023 को थाना जसपुरा क्षेत्र अन्तर्गत लूट की घटना का सूचना के 02 घण्टे के भीतर सफल अनावरण करते हुए 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है । गौरतलब हो कि दिनांक 02./03.10.2023 की रात्रि को थाना पैलानी के रहने वाले संदीप त्रिपाठी व उनके भतीजे से कानपुर से अपने घर पैलानी लौटते समय अज्ञात बदमाशों द्वारा थाना जसपुरा के ग्राम सिकहुला के पास तंमचा दिखाकर 6500 रुपये नगद व 02 मोबाइल फोन को लूट लिया गया था जिसकी सूचना आज दिनांक 03.10.2023 को थाना जसपुरा पर प्राप्त हुई जिसमें तत्काल अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तों की पहचान करते हुए घटना में शामिल 04 अभियुक्तों को थाना जसपुरा के ग्राम बिलौड़ा से गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तों के कब्जे से लूट के रुपये, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व अवैध तमंचा बरामद हुआ है ।
अभियुक्त-1 शिवभूषण उर्फ अभय सिंह उम्र करीब 20 वर्ष निवासी गड़रिया थाना जसपुरा जनपद बांदा ।
2. भानू प्रताप यादव पुत्र कमल सिंह यादव उम्र करीब 18 वर्ष निवासी बाउण्ड्री थाना जसपुरा जनपद बांदा । 3. सूरज निषाद पुत्र राजू उम्र करीब 18 वर्ष निवासी अज्योरी थाना सजेती जनपद कानपुर ।
4. अभय प्रताप सिंह पुत्र अजय कुमार उम्र करीब 18 वर्ष निवासी कैथी थाना सुमेरपुर जनपद हमीरपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 श्री दिलीप कुमार यादव उ0नि0 विरेन्द्र कुमार त्रिपाठी कां0 सुनील कुमार कां0 शिवम साहू कां0 गौरव वर्मा कां0 पियुष कुमार कां0 छत्रपाल शामिल रहे।