रोजगार के झूठे वादे कर रही भाजपा सरकार: पल्लवी पटेल

फतेहपुर। पटेल सेवा संस्थान में सिराथू की विधायक डॉक्टर पल्लवी पटेल जो लोकसभा पर्यवेक्षक अपना दल कमेरावादी है कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। वही पल्लवी पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जातिवाद जनगणना भारत में जाति आधारित भेदभाव और असमानता को दूर करने के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जातिवाद जनगणना में सरकार को यह समझने में मदद मिलेगी कि देश में विभिन्न जातियों की स्थिति क्या है और उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार द्वारा जारी किए गए जातिवार जनगणना के आंकड़ों पर बिहार सरकार को धन्यवाद दिया। इस दौरान भारतीय बेरोजगारी के संबंध में उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा की सरकार को बेरोजगारी को कम करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार के झूठे वादे पर उन्होंने कहा कि सरकार केवल चुनावी घोषणाओं में लगी हुई है। लेकिन वास्तव में कोई काम नहीं कर रही है। महिला आरक्षण बिल पर बोलते हुए कहा कि महज चुनावी सिगूफा है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष हफीज मोबीन, सह प्रभारी बाबूराम पटेल, जिला अध्यक्ष वृंदा पटेल, मीडिया प्रभारी अनूप पटेल, प्रदेश सचिव युवा मंच दीपक पटेल, महिला जिला अध्यक्ष सुशीला सिंह, युवा अध्यक्ष विमल यादव, कमलेश पटेल, चंद्रभान सोनकर, धर्मपाल, फतेहपुर जिला अध्यक्ष बिद्या प्रसाद पटेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.