-शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा अनशनः अध्यक्ष
विजयीपुर, फतेहपुर। विजयीपुर से गाजीपुर मार्ग की जर्जर सड़क को लेकर बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडे सड़क संघर्ष समिति के साथ लगातार अनशन जारी है। विजयीपुर गाजीपुर मार्ग निर्माण के लिए पूर्व प्रस्तावित सड़क सत्याग्रह शुरू होते ही प्रशासनिक हलके में हलचल मच गई थी। वहीं सोमवार को किशनपुर प्रभारी निरीक्षक जेपी शाही ने उच्च अधिकारियों से आदेश न होने का हवाला देते हुए सत्याग्रह समाप्त करने की चेतावनी दी थी जिसको लेकर बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडे और सड़क संघर्ष समिति के संयोजक धर्मेंद्र दीक्षित ने बताया कि अनिश्चितकालीन धरना पूरी तरह से शांतिपूर्वक होगा जब तक सड़क निर्माण पूरा नहीं होता सत्याग्रह जारी रहेगा पूर्व में अधिकारियों को रजिस्टर डाक से सत्याग्रह की सूचना प्रेषित की जा चुकी है। वही दूसरे दिन भी लोगों का समर्थन जारी रहा क्षेत्रीय ग्रामीण का समर्थन मिल रहा है। अध्यक्ष ने कहा बापू के दिखाएं सत्याग्रह के मार्ग पर चलकर क्षेत्र के लोगों को एक अच्छी सड़क दिलाने का संकल्प जारी रहेगा उन्होंने कहा भीड़ जुटना सत्याग्रह का उद्देश्य नहीं है। शांतिपूर्ण तरीके से सत्याग्रह जारी रहेगा। इस मौके पर धर्मेंद्र दीक्षित,आशु सिंह, कामता प्रसाद, राम बाबू, सुशील कुमार,अवधेश यादव, उमा शंकर, श्याम बिहारी, हीरा लाल, संजय, सुशील, सूरज, गंगा सागर, कुंज बिहारी आदि लोग उपस्थित रहें।