कहानी पूस की रात, पर कार्यक्रम का मंचन

फतेहपुर। संस्कृति मंत्रालय के तत्वाधान में महान कथाकार मुंशी प्रेमचंद जी की कहानी, पूस की रात, पर कार्यक्रम का मंचन एवं सेमिनार का आयोजन स्व0 श्री गयाप्रसाद इंटर कॉलेज मकनपुर विकासखंड भिटौरा में आयोजक संस्था जमरावा महिला मंडल दल फतेहपुर द्वारा किया गया। कहानी के मूल तत्व में गांव व गांव का गरीब व्यक्ति है जो कर्ज से दबा हुआ दीन हीन तथा अभाव से ग्रस्त महान कथाकार मुंशी प्रेमचंद द्वारा अपनी कहानी के माध्यम से आम जन के विकास हेतु कार्य करने का संदेश दिया गया जिसमें उच्च स्तरीय मानवीय संवेदना के मूल्यों का समावेश है, कहानी को मंचन के माध्यम से यह भी संदेसित किया गया है कि तत्कालीन भारतीय ग्रामीण समाज में आय के साधन न्यू थे तथा उनके आए से उबरने के साधन उपलब्ध नहीं थे प्रस्तावित परियोजना के अंतर्गत महान कथाकार मुंशी प्रेमचंद की कहानी पूछ की रात का सजीव मंचन किया गया। कार्यक्रम में संस्था जमराव महिला मण्डल दल से रामप्रकाश मौर्य विद्यालय प्रबंधक कालीचरण विश्वकर्मा, प्रधानाचार्य रामखेलावन, कार्यक्रम का संचालन राम नरेश कार्यक्रम मंचन की रुपरेखा अमित कुमार, सहयोगी अध्यापक चंद्रवीर, पंकज, राम सिंह, पवन सिंह, शोभा लाल, आशीष, अंतिम, माना जेवर एवं मंज,ू नेहा, एवं मंचन करने वाले छात्रों में शिवा, अजय, आकाश, रिश,ु अर्जुन, अनस, अरमान, गुलशन, आकाश एवं संस्था के मुख्य कार्यकारी राम प्रकाश मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.