चैडगरा, फतेहपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज के डॉक्टर अरुण कुमार द्विवेदी ने क्षेत्र में संचारी रोगों से बचने के लिए एक रैली को स्वास्थ्य केंद्र से रवाना किया प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि गोपालगंज सहित मुरादीपुर, गुनीर, चंदनपुर, कल्याणपुर ,बडौडी आदि गांव में एक रैली के माध्यम से लोगों को संचारी रोगों से बचाव कैसे करें इसके तरीके बताए गए एवं गांव में बीमारी अपने पैर फैलाए उससे पहले ही लोगों को इन बीमारियों से बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं रैली में डॉक्टर हिमांशु गुप्ता फार्मासिस्ट राजकुमार साहू स्वास्थ्य पर्यवेक्षक इंद्रपाल हो मॉनिटर विवेक शुक्ला लैब टेक्नीशियन दिवाकर आशा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। रैली में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक इंद्रपाल ने नर लगवाते हुए कहा,साफ सफाई अपनाना है, मच्छर मार भगाना है,हर रविवार मच्छर मार , रविवार मच्छर मार ,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अपने घरों के आसपास गंदा पानी इकट्ठा न होने दें तथा खाना खाने से पहले साबुन से हाथ धोना ना भूले अगर घर के आसपास गंदगी हो तो उसे तुरंत साफ सफाई करवा दे।