राठ । ब्रह्मानंद महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती भवन में एग्रो इंडिया लिमिटेड द्वारा छात्र छात्राओं की काउंसलिंग कराई गई। जिसके तहत 33 बीएससी पास आउट एवं 80 बीएससी कृषि 7 सेमेस्टर की छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
शरुआत स्वामी ब्रहमानंद महाराज के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। कंपनी के सेल्स मैनेजिंग डायरेक्टर धर्मेंद्र राजपूत एवं प्राचार्य डा.एसएल पाल ने स्वामीजी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। कंपनी के अन्य पदाधिकारियों ने कंपनी की स्थापना, उद्देश्य एवं प्रोडक्ट के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। बताया कि इस कंपनी में चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। जो भी छात्र कंपनी में कार्य करने के इच्छुक हो वह चार से 10 अक्टूबर के बीच सुबह नौ से शाम पांच बजे तक कार्यालय में अपना साक्षात्कार दे सकते हैं। चयनित छात्र छात्राओं को वेतनमान के रूप में 18000 से 22000 के मध्य देय होगा। प्लेसमेंट सेल के कोआर्डिनेटर डॉ सरजू नारायण ने सभी को ऑर्गेनिक कृषि एवं प्रसार के बारे में विस्तार से बताया। डॉ राकेश शर्मा ने भी विचार रखे। इस मौके पर कंपनी के पदाधिकारी कंचन कुमार ,भारत सिंह ,सिल्की बारोनिया ,रणजीत सिंह , महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।