मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम ने लोगों को एक सूत्र में बांधने का काम किया

जन सहभागिता से पीएम बना देते है जनांदोलन -सदर विधायक
सुमेरपुर । मेरा माटी मेरा मेरा देश के तहत विकासखंड परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर ग्राम पंचायत से आई मिट्टी को एकत्र किया गया। इस मौके पर सदर विधायक ने कहा कि यह गौरव का विषय है कि हमारे बुंदेलखंड की मिट्टी भी दिल्ली में बन रही अमृत वाटिका में सम्मिलित होगी। भाजपा जिलाध्यक्ष ने शहीदों को नमन करते हुए बुंदेलखंड की माटी को नमन करते हुए सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
मंगलवार को विकासखंड कार्यालय परिषर में मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सदर विधायक डॉ.मनोज प्रजापति ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने गांव के एक-एक नागरिक को गौरव के साथ जोड़ने के लिए मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम चलाकर हमें एक सूत्र में बांधने  का काम किया हैं। प्रधानमंत्री ने हर कार्य को जनसहभागिता के माध्यम से उसे आंदोलन के रूप में संचालित कर देश को नई ऊंचाइयों में ले जाने का काम किया है। भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक ने कहा कि गांव-गांव से मिट्टी व चावल एकत्र करके इसे देश की राजधानी में शहीदों की याद में बनने वाली अमृत वाटिका में शामिल किया जाएगा। जिसमें बुंदेलखंड की माटी का भी हिस्सा रहेगा। इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। जिसमें पंधरी के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.बद्रीप्रसाद के पौत्र संकल्प, पौथिया के स्व.रामलाल वर्मा के पौत्र आशीष कुमार सचान, टेढ़ा के स्व.भीमसेन के भतीजे मोहन व कुंडौरा के स्व. दुर्जन सिंह के भतीजे रामसजीवन सिंह तथा पाराओझी के मजरा सिरड़ा के अमर शहीद स्व.अनिल कुमार यादव के पिता राजबहादुर यादव को फूलमाला व अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मी लक्ष्मी देवी, महेश, प्रेम सिंह, श्याम सुंदर व छेदीलाल को सम्मानित किया गया। इस मौके पर परियोजना निदेशक साधना दीक्षित, डीडीओ/ प्रभारी खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव,इमरान खान,विकास चन्द्र,रामसजीवन,रामसेवक वर्मा,मनीष कौशिक,साधना सिंह,सोनाली सचान,रामबाबू गुप्ता,अमित कुमार,मनोज गुप्ता,प्रधान संघ के अध्यक्ष वंदना सचान,अरविंद प्रताप सिंह यादव,भाजपा मंडल अध्यक्ष अरिमर्दन सिंह सहित सभी सचिव व प्रधानगण मौजूद रहें। इस मौके पर आल्हा गायक चंद्रभान सिंह यादव भेड़ी व देशराज सिंह यादव फतेहपुर ने गायकी से वीर रस से लोगों को ओतप्रोत कर दिया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.