पंचायत सहायकों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

हमीरपुर।पंचायत सहायकों ने बुधवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन अतिरिक्त अधिकारी को सौंपा। जिले भर से कलेक्ट्रेट पहुंचे करीब आधा सैकड़ा पंचायत सहायकों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति के जिला  संयोजक प्रवीण कुमार की अगुवाई में कार्यकर्त्ता कलेक्ट्रेट में एकत्र होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने विगत 4 अक्टूबर, 2021 को डिफेंस एक्सपो वृंदावन, लखनऊ में मनरेगा कर्मियों के सम्मेलन में की गई घोषणाओं पर शासन स्तर पर उचित निर्णय नहीं लिया गया है।जबकि संगठन द्वारा कई बार पत्राचार व वार्ता के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर अवगत कराया गया।उन्होंने पंचायत सहायकों के अवशेष मानदेय भुगतान करने, मानदेय बढ़ाने, अनुबंध प्रकिया खत्म कर उन्हें स्थाई करने व सी ग्रेड कर्मचारी घोषित करने, मानदेय को डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खाते में एक से पांच तारीख तक भेजने, गैर विभागीय कार्य बंद करवाने, ग्राम पंचायत के सभी भुगतान पंचायत सहायकों द्वारा ही करवाने, पंचायत सहायकों को ई ग्राम स्वराज / गेटवे पर भुगतान करने हेतु विस्तृत प्रशिक्षण दिलाने,मनरेगा कर्मियों की मृत्यु पर उसके आश्रित को उसी पद पर समायोजन भी कराया जाए। ग्राम रोजगार सेवकों पर फर्जी कार्यवाही ना हो, राज्य कर्मचारी का दर्जा ग्राम रोजगार सेवकों को दिलाए जाने की मांगे शामिल रहीं।
इस दौरान दिनेश चंद्र, किरन, नीलम कुमारी,बीरवती,दीनदयाल सिंह,राकेश कुमार, रघुनाथ, देवेंद्र, इंद्रपाल,मनोज कुमार, धनीराम सहित आधा सैकड़ा पंचायत सहायक मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.