प्रधानमंत्री का सपना है कि भूले बिसरे को याद किया जाए

मेरी माटी मेरा देश के तहत विकासखंड परिसर में आयोजित हुआ कार्यक्रम
 मौदहा। कस्बा स्थित विकासखंड परिसर में विकास विभाग द्वारा आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत यहां के 63 गांव पंचायत के घर-घर एकत्र की गई मिट्टी कलश यात्राओं के माध्यम से लाई गई थी। जिसे बुधवार को पूजन के साथ एक कलश में एकत्र कर पूजन कर जिला मुख्यालय भेजा गया।
विकासखंड परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर व विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील पाठक रहे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि शहीदों बलिदानियों के घरों सहित गांव-गांव से आई देश की माटी का पूजन कार्यक्रम किया गया। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के पहल पर जो महिला शक्ति बंदन विधेयक सदन में पास हुआ। उसका उत्सव हर घर मनाएं, पटाखे जलाएं। यह महिलाओं के लिए बड़ी उपलब्धि है। अब बड़ी संख्या में महिलाएं न सिर्फ संसद और विधायक तथा जनप्रतिनिधि बनेगी बल्कि सरकारी नौकरियों में भी महिलाओं की अधिक भागीदारी होगी। मुख्य अतिथि ने मिट्टी को नमन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि भूले बिसरे को याद किया जाए। आज हम सब ऐसे लोगों को नमन करते हैं, याद करते हैं, जिन्हें पिछले सरकारे पिछले लोगों ने नहीं किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लालाराम निषाद, भाजपा नेता रामदेव सिंह, जगदीश प्रसाद व्यास,  बृजभूषण सोनी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष आकाश त्रिपाठी, महिला नेता साधना सिंह व विकासखंड अधिकारी गोपाल यादव तथा सहायक विकासखंड अधिकारी पंचायत अमर सिंह यादव सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रसिद्ध आल्हा गायक चंद्रभान सिंह यादव भेड़ी जलालपुर की टीम ने शहीदों की याद में आल्हा गाकर शमा बांधा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.