बकेवर, फतेहपुर। देवमई विकास खण्ड के ब्लाक परिसर में दिव्यांगजन छात्रों के लिए समग्र शिक्षा के तहत भारतीय कृत्रिम अंग निमार्ण निगम के सहयोग से विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से आठ तक के दिव्यांग बच्चो को संचालित कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण योजना के अंतर्गत कैंप लगाया गया। जिसमें दिव्यांगजन बच्चो को निःशुल्क कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरित किए गए। मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख जगदीश सिंह पटेल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जहाँ दिव्यांगजन छात्रों को उनकी आवश्यकता के अनुसार उपकरण का वितरण किया गया। इस दौरान कुल 68 दिव्यांग बच्चे उपस्थित हुए, जिन्हें योजनाओं के अंतर्गत 13 ट्राई साईकल, 13 व्हीलचेयर, 12सीपी चेयर, 16 बैशाखी, 4 ब्रेल स्लेट, 4 बेल किट, 36 कान की मशीन, 6 कैलिपर आदि कुल मिलाकर 107 उपकरण का लाभ दिया गया। उपकरण पाकर दिव्यांगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। पूर्व ब्लॉक प्रमुख जगदीश सिंह पटेल ने कहा कि सरकार जिले के सभी दिव्यांगजनों को उपकरण प्रदान कर रही है। जिससे उनकी दैनिक गतिविधियों में तेजी आ सके। वे समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें। साथ ही दिव्यंगो के लिए शासन के द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला समन्वयम अरुण कुमार मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार शुक्ला, ज्ञानेंद्र कुमार, आदर्श कुमार, अजीत निगम, सुनील, सुरेश, आशुतोष मिश्रा आदि व अन्य लोग उपस्थित रहे।