कबड्डी प्रतियोगिता में 11 क्षेत्रों की टीमें करेंगी प्रतिभाग
फतेहपुर। बुधवार को सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज वी०आई०पी० रोड में अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता बालिका के तीनों ग्रुपों के सफल आयोजन के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह एवं कार्यक्रम की संयोजिका माला सिंह के प्रतिनिधित्व में कबड्डी प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर आज पत्रकार वार्ता की गयी जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता में 11 क्षेत्रों से तीनों वर्गों में बाल, तरुण, किशोर वर्ग बालिकाओं की 11 क्षेत्रों की टीमें भाग लेगी। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान ने देश को अपने कार्य की सुगमता के आधार पर देश को 11 क्षेत्रों में बांटा है। जिसकी 11 टीमों की लगभग 325 बालिकाएं एवं 26 निर्णायक 35 संरक्षक दीदी एवं. आचार्य सहित 50 स्थानीय कार्यकर्ता व्यवस्था पक्ष हेतु प्रतियोगिता में रहेगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आग्रह किया है कि समाज के लोग भी इस प्रतियोगिता को देखने के लिए आ सकते है। 11 अक्टूबर को मातृ हस्त भोजनम् जिसमें सामाज की माताएं बहने देश के कोने-कोने से आई बहनों के लिए घर से भोजन बनाकर लायेगी एवं उन्हें मातृवत बैठाकर भोजन करायेंगी। उसके पश्चात उसी दिन रात्रि कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगे। पत्रकार वार्ता में विद्यालय के खेल शिक्षक पुनीत सिंह, शिशिर पाठक, राजनारायण. इन्दुबाला के साथ प्रान्त के सह शारीरिक प्रमुख महेश कुमार सिंह चैहान उपस्थित रहें।