न्यूज़ वाणी
ब्यूरो मुन्ना बक्श
बांदा। बुधवार को पीआरडी जवान ने यातायात ड्यूटी के दौरान कचहरी ओवरब्रिज के नीचे प्राप्त रुपये से भरे पर्स को ईमानदारी की मिशाल कायम करते हुए उसके स्वामी का पता लगाकर रुपये को सुपुर्द किया । गौरतलब हो कि यातायात शाखा में तैनात पीआरडी बृजकिशोर यादव को कचहरी ओवरब्रिज के नीचे ड्यूटी के दौरान एक पर्स गिरा हुआ मिला जिसमें व्यक्ति के आधार कार्ड, 25 हजार 900 रुपये नगद व एक पर्ची जिस पर मोबाइल लिखा था । जिस पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा पहचान पत्र व मोबाइल नम्बर की मदद से उसके स्वामी गुलाब सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी पपेरन्दा थाना चिल्ला जनपद बांदा का पता कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय बुलाकर रुपये को सुपुर्द किया गया । व्यक्ति द्वारा पुलिस को धन्यवाद दिया गया वही सभी लोगों द्वारा पीआरडी जवान के ईमानदारी की सराहना की गई । पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा पीआरडी जवान के कार्य की प्रशंसा करते हुए पुरस्कृत किया गया ।