जरर गांव हो रही ब्लास्टिंग को लेकर भाकियू के पदाधिकारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो मुन्ना बक्श

बांदा। बुधवार 4 अक्टूबर को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर पहुंचकर जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि गिरवा क्षेत्र के ग्राम जरर में ब्लास्टिंग का कार्य किया जा रहा है जोकि जब बच्चे स्कूल से आते हैं तब ब्लास्टिंग की जाती है जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है।

2 इंच होल की जगह 4 इंच होल की ब्लास्टिंग की जाती है।

किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने आगे अवगत कराया कि ब्लास्टिंग का कार्य मानक के अनुरूप नहीं हो रहा तथा शाम पांच बजे के पश्चात ही ब्लास्टिंग का कार्य किए जाने की मांग की तथा उचित कार्यवाही की मांग की।
इस मौके पर बलराम तिवारी मंडल अध्यक्ष, सरोज सिंह जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, दिलीप, महेंद्र त्रिपाठी जिलाध्यक्ष सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.