फतेहपुर। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के तत्वाधान में पीरनपुर वाल्मीकि पार्क में एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं व नशा मुक्ति अभियान पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्याभूषण रावत सामाजिक कार्यकर्ता पर्यावरणविद् विशिष्ट अतिथि बृजेश सोनी जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल रहे। विद्याभूषण ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का लाभ स्वच्छकार समाज को नहीं मिला। देश में वर्षों से सफाई कर्मचारी का शोषण होता चला आ रहा है। कभी ठेकेदारी के नाम पर कभी संविदा के नाम पर कर्मचारियों को लूटा जा रहा है। इसके लिए कर्मचारियों को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि पैसे सफाई में कम मिलते थे तो यही सफाई कर्मचारी समाज काम करता था अब जब पैसे ज्यादा मिलने लगे तो दूसरे समाज के लोग भी इस काम में आने लगे वे लोग समाज के लोगों से कम पैसे देकर सफाई का कार्य कराते हैं और अपना पूरी वेतन लेते हैं। अब अभियान चलना चाहिए जो वेतन लेगा वहीं सफाई का काम करेगा। सफाई कर्मचारी परिवार को सेफरेटेड आरक्षण की मांग उठानी चाहिए।
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि पूरे देश से ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर इस देश में स्वच्छकार समाज को पांच प्रतिशत सफाई पेशे से हटकर आरक्षण मिलना चाहिए। बृजेश सोनी ने कहा कि व्यापार मंडल सदैव सफाई कर्मचारियों के साथ रहा है जहां भी आवश्यकता होगी हम सफाई कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे।जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिमौर्य ने नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत सभी लोगों से शपथ दिलाई कि हम लोग नशा नहीं करेंगे ना ही किसी को नशा करने के लिए बाध्य करेंगे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंद्र प्रकाश ननकी देवी सुनीत संजय सनी चंदेल डोली देवी गरीबे श्री सैकू राम प्रकाश आंबेडकर केशव कुमार सरोज कुमार सरिता अभिलाष प्रेम प्रकाश बबलू पुरी रामबाबू विजय बक्शी यशोदा जनक दुलारी राधा देवी माया देवी सूरज कुमार राहुल किशोर अभिलाष धर्मेंद्र कुमार राहुल शिव प्रसाद सहित कैई लोग मौजूद रहे।