ग्राम प्रधान ने श्री कृष्ण की आरती उतार किया शुभारंभ
सुमेरपुर। बिदोखर पुरई के गांवटी मंदिर प्रांगण में ग्राम प्रधान ने 1 सप्ताह के लिए श्री कृष्ण रासलीला का मंचन शुरू कराया है।
बिदोखर पुरई की ग्राम प्रधान सुंदरलाल प्रजापति ने एक सप्ताह के लिए श्री कृष्ण रासलीला का मंचन कराया है। बुधवार की रात कंसलीला का सजल मंचन किया गया। वृंदावन से आए श्री कृष्ण बलदेव कृपा आदर्श रासलीला कमेटी के कलाकार लीला का सफल मंचन करके जमकर वाहवाही लूट रहे हैं। रासलीला देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ रही है। बीती रात हुई लीला में कंस की भूमिका भगत तिवारी, पूतना की भूमिका गौरव, कृष्ण की भूमिका दीवान तिवारी, राधा की भूमिका का मंचन पूरन ने किया। दृगपाल पंडित ने व्यास की भूमिका का निर्वहन किया। इनके साथ नाल में राजेश सिंह, तबला में आशीष प्रजापति ने संगत की। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान सुंदरलाल प्रजापति ने श्री कृष्ण की आरती उतार कर किया। इस अवसर पर मंदिर के महंत हरेरामदास, राकेश सिंह, पप्पू परिहार, जुगल किशोर पाठक, राजू मिश्रा, लल्लू मिश्रा, शंकर लाल अनुरागी, सिपाही लाल सविता, सुरेश यादव आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।