सूक्ष्म व्यापारियों को उजाड़ने वाले दोषियों पर कार्यवाही की मांग

फतेहपुर। उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग उठाई है। लखनऊ बाईपास, नउवाबाग, लोधीगंज, आई टी आई रोड, सहित अनेक क्षेत्रों में निर्धन सूक्ष्म व्यापार करने वाले पथ व्यापारी ठेला गुमटी व पथ पर अपना सूक्ष्म रोजगार करके अपना व अपने परिवार का जीवन यापन बच्चो की शिक्षा आदि करते है, शासन की मंशा अनुरूप अनेक पथ व्यापारियों को रोजगार विकसित करने हेतु पालिका परिषद द्वारा 10 हजार रुपये का लोन दिया जा रहा है लोन से पथ व्यापारी अपने सूक्ष्म रोजगार से क़िस्त की अदायगी व जीवन यापन में संचालित है, इन सभी पथ व्यापारियों के स्थान का आवंटन नगर पालिका परिषद द्वारा नही किया गया है, इस वजह से आये दिन प्रशासन द्वारा इन्हें उजाड़ दिया जाता हैं, ऐसे में रोजगार विहीन सूक्ष्म व्यापारी लोन की अदायगी व परिवार के जीवन यापन से वंचित बना रहता है, विडम्बना यह है कि केन्द्र व प्रदेश सरकार सूक्ष्म पथ व्यापारियों को विकसित करने हेतु लोन उपलब्ध करा रही है वही दूसरी तरफ शासन प्रशासन इन्हें उजाड़ कर केन्द्र व प्रदेश सरकार की मंशा व नीतियों को धूमिल कर रहे हैं, जो न्यायोचित नही है इन्हें उजाड़ने वाले दोषियों की जांच व कड़ी दण्डनात्मक कार्यवाही की नितांत आवश्यकता है। इस अवसर पर उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा, संजय श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष, मो इमरान वार्ड अध्यक्ष, पथ व्यापारी, रज्जन, कैलाश, हबीब, मनोज, सौरभ, राजन, महेश, सुरेश, इकबाल, मन्सूर, संतोष, सन्दीप, जगदीश, ओमजी, गणेश, लाखन, सोनू, बब्लू, अनिल, विनोद, इसराइल, अभिषेक, महेन्द्र, विश्वास, सुरेन्द्र, अशरफ, अली, बजरंग, भोले, नरेश, जगत, नीरज, कल्लू, भरोसे, कलीम, रामनारायण सहित अनेक पथ व्यापारी मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.