-ग्रामीणों के मुआयना के बाद हुआ खुलासा -कैबिनेट मंत्री से करेंगे संलिप्त अधिकारियों की शिकायतरू ग्रामीण
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के दिहुली गांव में 29 नवंबर 2019 में आवासीय आवंटन में चौकाने वाला मामला सामने आया है।जिसमें ग्राम प्रधान ने पात्रों को दरकिनार कर अपने चहेतों अपात्रों को आवासीय पट्टे का आवंटन किया है।गुरुवार को ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सी इंदुवती से मामले की शिकायत कर जांच कर पट्टा निरस्त करने किया है।डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।गुरुवार को शिकायत कर्ता अवधेश कुमार,मिश्रीलाल,मुकेश मिश्रा,फूलसिंह,बाबूराम ने शिकायती पत्र में बताया कि सपा नेता ग्राम प्रधान राकेश कुमार लोधी द्वारा 110 ग्रामीणों को आवासीय पट्टे का अनाधिकृत तरीके से आवंटन किया गया था।ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दर्जनों पात्र लोगों को आबादी के लाभ के वंचित कर दिया है।जबकि सूची में दर्ज आधा सैकड़ा नाम अपात्र शामिल हैं जिसमें निवर्तमान लेखपाल ओमप्रकाश की अहम भूमिका थी।तीन साल बीतने के बाद आबादी का आवंटन नही किया गया है।लेकिन वर्तमान लेखपाल अनूप सिंह पट्टा आवंटित करने वाले ओमप्रकाश का बेटा है।जिसकी तैनाती एक सपा नेता द्वारा करवाई गई है।जिसमें बाद अब बेशकीमती भूमि पर गलत तरीके आबादी का आवंटन किया जा रहा है।जिस पर निर्माण कार्य तेजी से शुरू है।डीएम के निर्देश के बाद भी अभी तक निर्माण कार्य को रुकवा नही जा सका है।जिससे ग्रामीणों में बेहद आक्रोश व्याप्त है।ग्रामीणों ने कहा यदि शिकायत की जांच कर दोषियों के खिलाफ करवाई नही की गई तो जल्द ही कैबिनेट मंत्री से शिकायत करेंगे।